आपदा प्रबंधन कक्षा 10 अध्याय 1 mcq- Aapda Prabandhan Class 10th

Table of Contents

इस ब्लॉग में हम आपको आपदा प्रबंधन कक्षा 10 अध्याय 1 Aapda Prabandhan Class 10th की जानकारी देगें। नीचे आपको ‘प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ और सुखाड़’ के महत्वपूर्ण vvi Objective Question in Hindi में दे रहे हैं। जो आपके Bihar Board Matric Exam में आपकी जरूर सहायता करेगा। आपदा प्रबंधन सामाजिक विज्ञान (Social Science) का Important Subject हैं। इससे आपके बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा बहुत सारे सवाल आते हैं। अपने इग्ज़ैम की अच्छी तैयारी के लिए नीचे दिए गए Questions को जरूर देखें। 

1. इनमें से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) सुनामी

(B) बाढ़

(C) भूकंप

(D) आतंकवाद

उत्तर-(D)

2. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?

(A) समुद्र में भूकंप का आना

(B) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना

(C) द्वीप पर भूकंप का आना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

3. इनमें से कौन मानव जनित आपदा नहीं है?

(A) साम्प्रदायिक दंगा

(B) आतंकवाद

(C) रेल दुर्घटना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

4. महाराष्ट्र में भूकंप आने का मुख्य कारण था?

(A) अधिक रेल परिचालन

(B) वृक्षारोपण आन्दोलन

(C) शहरीकरण

(D) कोयना बाँध का निर्माण

उत्तर-(D)

5. निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) बाढ़

(B) हिंसा

(C) भूकम्प

(D) सुखाड़

उत्तर (B)

6. भूकंप किस प्रकार का आपदा है?

(A) महामारी

(B) जलीय

(C) प्राकृतिक

(D) वायुमंडलीय

उत्तर-(C)

7. इनमें कम विनाशकारी आपदा कौन है?

(A) भूस्खलन

(B) सुनामी.

(C) बाढ़

(D) सूखा

उत्तर-(A)

8. सुनामी किस भाषा का शब्द है?

(A) हिन्दी

(B) अँगरेजी

(C) जापानी

(D) अरबी

उत्तर-(C)

9. बिहार में भूकंप कब आया था?

(A) 1934

(B) 1904

(C) 2008

(D) 1997

उत्तर-(D)

10. इनमें कौन विस्तृत क्षेत्र को प्रभावित करनेवाली आपदा है?

(A) भूकंप

(B) ओजोन परत का क्षरण

(C) ज्वालामुखी

(D) बाढ़

उत्तर-(B)

11. बंगाल की खाड़ी का चक्रवात किन महीनों में भयानक होता है?

(A) मई-जून

(B) जून-जुलाई

(C) अगस्त-सितंबर

(D) अक्टूबर-नवंबर

उत्तर-(D)

12. इनमें कौन क्षेत्र भूस्खलन से अधिक प्रभावित होता है?

(A) कश्मीर और उत्तराखंड

(B) उड़ीसा और आंध्र प्रदेश

(C) झारखंड

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(A)

13. इनमें कौन भारत का सूखा क्षेत्र माना जाता है?

(A) पूर्वी राजस्थान

(B) पूरा मध्य प्रदेश

(C) कर्नाटक का पठारी क्षेत्र

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

14. भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है?

(A) सीस्मोग्राफ

(B) फोकस

(C) रिक्टर स्केल

(D) सुनामी

उत्तर-(C)

15. इनमें से कौन मानवजनित आपदा हैं?

(A) साम्प्रदायिक दंगे

(B) आतंकवाद

(C) महामारी

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

16. भोपाल गैस त्रासदी किस प्रकार का आपदा थी?

(A) प्राकृतिक

(B) मानवजनित

(C) वायुमंडलीय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

17. सुनामी क्या है?

(A) एक ज्वालामुखी पहाड़

(B) वर्षा ऋतु में नदियों में बाढ़ आना

(C) सूर्य की भीषण गर्मी

(D) विनाशकारी समुद्री लहर

उत्तर-(D)

18. प्राकृतिक आपदा किसे कहते हैं? निम्नांकित विकल्पों में कौन सबसे अधिक सही माना जाएगा?

(A) सूरज का ताप अधिक प्राप्त होना

(B) घनी वृष्टि होना

(C) नदी का बाँध टूटना

(D) धन-जन को व्यापक हानि पहुँचानेवाली आकस्मिक दुर्घटना

उत्तर-(D)

19. आपदा प्रबंधन किसे कहते हैं?

(A) भूकंप को रोकना

(B) सुनामी उत्पन्न नहीं होने देना

(C) प्राकृतिक आपदाओं के दुष्परिणामों को कम करने का उपाय किया जाना

(D) स्वच्छ पेयजल का प्रबंध करना

उत्तर-(C)

20. बाढ़ प्रबंधन में किस बात पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए?

(A) नदी के जल को दूषित होने से बचाना

(B) नदी के दोनों ओर तटबंधों का निर्माण होना

(C) नदी पर मजबूत पुल बनाना

(D) नदी के दोनों ओर घनी बस्तियाँ बसाना

उत्तर-(B)

आपदा प्रबंधन कक्षा 10
No
आपदा प्रबंधन
Objective Chapter
Solution

1.

प्राकृतिक आपदाः एक परिचय

View

2.

प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ और सुखाड़

View

3.

प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : भूकंप एवं सुनामी

View

4.

जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधनण

View

5.

आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था

View

6.

आपदा और सह अस्तित्व

View

आपके इग्ज़ैम की अच्छी तैयारी के लिए ऊपर कुछ आपदा प्रबंधन कक्षा 10 के  महत्वपूर्ण क्वेशन दिया गया है। साथ ही अन्य दूसरे चैप्टर का लिंक भी दिया गया है। इसमें दिए गए सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। टोटल 6 चैप्टर दिए गए है आपद प्रबंधन में, इग्ज़ैम में सभी से प्रश्न आते है। samjik vigyan की अच्छी तैयारी के लिए अन्य विषय के link आपको दिए जा रहे हैं। जिन्हें जरूर देखें यह आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगा।

No 

Economics Objective Chapter

Solution

1. 

अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास

View

2. 

राज्य एवं राष्ट्र की आय

View

3. 

मुद्रा, बचत एवं साख

View

4. 

हमारी वित्तीय संस्थाए

View

5. 

रोजगार एवं सेवाएं

View

6. 

वैश्वीकरण

View

7. 

उपभोगता जागरण एवं संरछण

View

No 

Political Science Objective Chapter

Solution

1. 

लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी

View

2. 

सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाल

View

3. 

लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा चुनौतिया

View

4. 

. लोकतंत्र की उपलब्धिया

View

5. 

लोकतंत्र की चुनौतिया

View

No 
Geography Objective Chapter
Solution

1. 

संसाधन विकास और उपयोग

View

2. 

भूमि और मृदा संसाधन

View

3. 

जल संसाधन

View

4. 

वन और वन पराणी संसाधन

View

5. 

खनिज संसाधन

View

6. 

शक्ति और ऊर्जा संसाधन

View

7. 

कृषि संसाधन

View

8. 

निर्माण उद्योग

View

9. 

परिवहन , संचार और व्यापार

View

10. 

बिहार : संसाधन एवं उपयोग

View

11. 

बिहारः खनिज ऊर्जा संसाधन

View

12. 

बिहारः उद्योग एवं परिवहन

View

13. 

बिहार जनसंख्या एवं नगरीकरण

View

14. 

मानचित्र अध्य्यन

View

No 
History Objective Chapter
Solution

1. 

यूरोप में राष्ट्रवाद

View

2. 

समाजवाद एवं साम्यवाद

View

3. 

हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन

View

4. 

भारत में राष्ट्रवाद

View

5. 

अर्थव्यवस्था और आजीविका

View

6. 

शहरीकरण एवं शहरी जीवन

View

7. 

व्यापार और भूमंडलीकरण

View

8. 

प्रेस – संस्कृति एवं राष्ट्रवाद

View

परीक्षा में सफलता

परीक्षा में सभी प्रतिभागी सफलता पाना चाहते हैं यही कारण है कि सभी उम्मीदवारों के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें? तो इसका जबाब है की छात्रों को तैयारी के दौरान योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए।

       छात्रों के लिए यह बेहद ही महत्त्वपूर्ण है कि वे मैट्रिक सिलेबस 2023 को समय पर पूरा करें। ऐसे में हमारे लिखे लेख को पूरा पढ़कर आप exam की तैयारी अच्छे से कर सकतें हैं।

        छात्रों को मैट्रिक की तैयारी हेतु बनाई गई योजना में समय प्रबंधन, विषयों पर सटीक जानकारी जुटाना, सैंपल पेपर हल करना और मॉक टेस्ट देने जैसी बातों को शामिल करना चाहिए।

आपदा प्रबंधन कक्षा 10 FAQ
आपदा प्रबंधन क्या है समझाइए कक्षा 10?

आपदा एक ऐसी प्राकृतिक अथवा मानव जनित घटना है, जिसमें जीवन और संपत्ति की रक्षा करने और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने की प्रक्रिया को आपदा प्रबंधन कहते हैं। सूखा, बाढ़, चक्रवाती तूफानों, भूकम्प, भूस्खलन, ज्वालामुखी फटने आदि को प्राकृतिक आपदा कहते है।

आपदा प्रबंधन कितने प्रकार के होते हैं?

आपदाएं मुख्यत: दो प्रकार की होती हैं-

  • प्राकृतिक आपदा
  • मानव निर्मित आपदा
आपदा के 3 प्रकार कौन से हैं?

आपदा के तीन प्रकार प्राकृतिक आपदाएं हैं-

  • ऐसी आपदाएं जो अचानक उत्पन्न होती है। जैसे- भूकंप, सुनामी लहरें, ज्वालामुखी फटना आदि।
  • ऐसी आपदाएं जो धीरे- धीरे उत्पन्न होती है। जैसे- सूखा, बाढ़, मरुस्थलीकरण आदि।
  • ऐसी आपदाएं जो महामारी होती हैं। जैसे- जल खाध आधारित रोग, संक्रामक रोग आदि।
आपदा के 3 प्रभाव क्या हैं?

जल की कमी , खाध पदार्थों की कमी, पशुओं के लिए चारे की कमी, अकाल की स्थिति, कच्चे माल की कमी, अनाज की कीमतों में वृद्धि, सरकारी खजाने में अतिरिक्त बोझ, महंगाई की समस्या आदि।

आपदा के लक्षण क्या हैं?

किसी भी क्षेत्र में प्राकृतिक या मानव निर्मित कारणों से होने वाली दुर्घटना, घटना, आपदा या गंभीर घटना, या दुर्घटना या लापरवाही आपदा के लक्षण हो सकती हैं। इसमें मानव पीड़ा या क्षति, और संपत्ति का विनाश, या क्षति, या पर्यावरण का क्षरण होता है।

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऊपर आपदा प्रबंधन कक्षा 10 के अब्जेक्टिव क्वेशन दिया है साथ ही अन्य चैप्टर का लिंक दिया गया है। और कुछ Question Answer दिया गया है जो आपकी help करेगी।