Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 3 (प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : भूकंप एवं सुनामी)

Table of Contents

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 3 (प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : भूकंप एवं सुनामी) सामाजिक विज्ञान (Social Science) बिहार बोर्ड कक्षा 10 आपदा प्रबंधन अध्याय 3 (prakritik aapda evam prabandhan:bhukamp evam sunami) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. 26 दिसंबर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था?

(A) पश्चिम एशिया

(B) प्रशांत महासागर

(C) अटलांटिक महासागर

(D) बंगाल की खाड़ी

उत्तर-(D)

2. सुनामी किस स्थान पर आता है?

(A) स्थल

(B) समुद्र

(C) आसमान

(D) कोई नहीं

उत्तर (B)

3. भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था- (2019)

(A) 1934 में

(B) 1948 में

(C) 1967 में

(D) 1990 में

उत्तर (A)

4. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है।

(A) भूकम्प केन्द्र

(B) अधि केन्द्र

(C) अनु केन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

5. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है?

(A) भूकंप

(B) चक्रवात

(C) सुनामी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

6.भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहा जाता है? [2013C]

(A) भूकम्प केन्द्र

(B) अधिकेन्द्र

(C) अनुकेन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

7. निम्नलिखित में से सुनामी का मुख्य कारण क्या है?

(A) समुद्री भूकंप

(B) ज्वार-भाटा

(C) समुद्री जल का बढ़ना

(D) जहाजों का आवागमन

उत्तर-(A)

8. भूकम्प से पृथ्वी की सतह पर पहुँचनेवाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है?

(A) P-तरंग

(B) S-तरंग

(C) L-तरंग

(D) T-तरंग

उत्तर-(A)

9. भारत को कितने भूकम्पीय क्षेत्र में बाँटा गया है?

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 7

उत्तर-(C)

10. इनमें से कौन-सा भूकम्पीय तरंग नहीं है?

(A) P

(B) L

(C) S

(D) 0

उत्तर-(D)

11. सबसे खतरनाक तरंग कौन है?

(A) P

(B) S.

(C) L

(D) P

उत्तर-(C)

12. भूकम्प तथा सुनामी से बचाव का इनमें से कौन-सा तरीका सही नहीं है?

(A) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना

(B) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण करना

(C) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना

(D) भगवान भरोसे बैठे रहना

उत्तर-(B)

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 3 (प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : भूकंप एवं सुनामी) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 3 (prakritik aapda evam prabandhan:bhukamp evam sunami) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class