Class 10th Civics Objective Chapter 3 (लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा चुनौतिया)

Table of Contents

Class 10th Civics Objective Chapter 3 (लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा चुनौतिया) सामाजिक विज्ञान (Social Science) बिहार बोर्ड कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 3 (loktantr mein pratispardha chunautiyan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

लोकतंत्र में प्रतिस्पर्द्धा एवं संघर्ष

1. ‘सूचना का अधिकार’ संबंधी कानून कब बना?

(A) 2004 ई. में

(B) 2005 ई. में

(C) 2006 ई. में

(D) 2007 ई. में

उत्तर-(B)

2. भारत में हुए 1977 ई० के आम चुनाव मेंA किस पार्टी को बहुमत मिला था ?

(A) काँग्रेस पार्टी को

(B) जनता पार्टी को

(C) कम्युनिस्ट पार्टी को

(D) किसी पार्टी को भी नहीं

उत्तर-(B)

3. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

(A) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा

(B) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा

(C) निर्वाचन आयोग द्वारा

(D) संसद द्वारा

उत्तर-(C)

4. बोलिविया में जनसंघर्ष.का मुख्य कारण था-

(A) पानी की कीमत में वृद्धि

(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि

(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि

(D) जीवन रक्षक दवाओं की कीमत में वृद्धि

उत्तर-(A)

5. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई?

(A) 1979

(B) 1980

(C) 1981

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

6. 16वीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ [2019A]

(A) 2012

(B) 2013

(C) 2014

(D) 2015

उत्तर-(C)

7.. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है? [2019A]

(A) हाथ का पंजा

(B) कमल का फूल

(C) गेंदा का फूल

(D) चक्र

उत्तर-(B)

8. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में किसने किया ?

(A) मोरारजी देसाई

(B) नीतिश कुमार

(C) इंदिरा गाँधी

(D) जयप्रकाश नारायण

उत्तर-(D)

9. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है?

(A) एकदलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) उपर्युक्त में किसी में भी नहीं

उत्तर-(C)

10. निम्नलिखित में किसें लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?

(A) सरकार को

(B) न्यायपालिका को

(C) संविधान को

(D) राजनीतिक दल को

उत्तर-(D)

11. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?

(A) ब्रिटेन

(B) भारत में

(C) फ्रांस में

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

उत्तर-(A)

12. लिनलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है ?

(A) राष्ट्रीय जनता दल

(B) बहुजन समाज पार्टी

(C) लोक जनशक्ति पार्टी

(D) भारतीय जनता दल

उत्तर-(C)

13. ताड़ी-विरोधी आंदोलन निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

उत्तर-(D)

14. जनता दल यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ?

(A) 1992 ई. में

(B) 1999 ई. में

(C) 2000 ई. में

(D) 2004 ई. में

उत्तर-(B)

15. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ?

(A) 1960 के दशक से

(B) 1970 के दशक से

(C) 1980 के दशक से

(D) 1990 के दशक से

उत्तर-(B)

16. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?

(A) राष्ट्रपति पर

(B) सांसदों एवं विधायकों पर

(C) उपराष्ट्रपति पर

(D) उपर्युक्त में सभी पर

उत्तर-(B)

17. नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है?

(A) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक

(B) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश

(C) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश

(D) प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब

उत्तर-(C)

18. वर्ष 1975 ई. भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?

(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे

(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थी

(C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था

(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी

उत्तर-(C)

19. चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध है-

(A) शराबखोरी से

(B) स्वतंत्र तेलंगाना राज्य की माँग से

(C) पर्यावरण की सुरक्षा से

(D) महँगाई एवं बेरोजगारी से

उत्तर-(C)

20. नर्मटी बचाओ दोलन” संबंधित है-

(A) पर्यावरण

(B) शिक्षा

(C) भ्रमण

(D) उर्वरक

उत्तर-(A)

21. ‘चिपको आन्दोलन” का प्रारंभ किस राज्य से हुआ? [B. M. 2018]

(A) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उत्तराखण्ड

उत्तर-(D)

22. ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत किस राज्य से हुई? अथवा, “सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई?

(A) राजस्थान

(B) दिल्ली

(C) तमिलनाडु

(D) बिहार

उत्तर-(D)

23. निम्नलिखित में से कौन ‘भारतीय किसान यूनियन’ के प्रमुख नेता थे?

(A) मोरारजी देसाई

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) महेन्द्र सिंह टिकैत

(D) चौधरी चरण सिंह

उत्तर-(C)

24. 2015 के विधानसभा चुनाव में बिहार में किस दल ने सरकार बनाई ?

(A) जनता दल (यू०)

(B) राष्ट्रीय जनता दल

(C) काँग्रेस

(D) तीनों मिलकर

उत्तर-(D)

25. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या [2015A]

(A) 542

(B) 544

(C) 543

(D) 545

उत्तर-(D)

26. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) बाँग्लादेश

(D) ब्रिटेन

उत्तर-(D)

27. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है-

(A) मजबूत

(B) ढीली

(C) कठोर

(D) अति मजबूत

उत्तर (B)

28. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी-

(A) 10%

(B) 15%

(C)33%

(D) 50%

उत्तर-(A)

29. निम्नलिखित राजनीतिक दलों में कौन क्षेत्रीय दल है?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(B) तृण मूल कांग्रेस

(C) भारतीय जनता पार्टी

(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

उत्तर-(B)

30. राजनीतिक दल का आशय है-

(A) अफसरों के समूह से

(B) सेनाओं के समूह से

(C) व्यक्तियों के समूह से

(D) किसानों के समूह से

उत्तर-(C)

31. निम्नलिखित में कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है?

(A) चुनाव लड़ना

(B) सरकारी की आलोचना करना

(C) अफसरों की बहाली संबंधित

(D) प्राकृतिक आपदा में राहत से

उत्तर-(C)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख उद्देश्य प्रायः सभी राजनीति दलों का होता है?

(A) सत्ता प्राप्त करना

(B) सरकारी पदों को प्राप्त करना

(C) चुनाव लड़ना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

33. ‘दलित पैंथर्स’ के कार्यक्रम में निम्नलिखित में कौन संबंधित नहीं है?

(A) जाति प्रथा का उन्मूलन

(B) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति

(C) दलित सेना का गठन

(D) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति

उत्तर-(D)

34. निम्नलिखित में कौन-सी चनौती राजनीतिक दलों को नहीं है?

(A) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर सांगठनिक चुनाव नहीं होना

(B) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना

(C) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना

(D) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना

उत्तर-(D)

35. ‘चिपको आन्दोलन निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है?

(A) अंगूर के पेड़ काटने की अनुमति से

(B) आर्थिक शोषण से मुक्ति से

(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से

(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से

उत्तर-(D)

36. किसी भी देश में राजनीतिक स्थायित्व के लिए निम्नलिखित में क्या नहीं आवश्यक है?

(A) सभी दलों द्वारा सरकार को रचनात्मक सहयोग देना

(B) किसी भी ढंग से सरकार को अपदस्थ करना

(C) निर्णय प्रक्रिया में सरकार द्वारा सबकी सहमति लेना

(D) सरकार द्वारा विरोधी दलों में नजरबंद करना

उत्तर-(D)

37. निम्नलिखित में कौन-सा विचार लोकतंत्र में राजनीतिक दलों से मेल नहीं खाता है?

(A) राजनीतिक दल लोगों की भावनाओं एवं विचारों को जोड़कर सरकार के सामने रखता है

(B) राजनीतिक दल देश में एकता और अखंडता स्थापित करने का साधन है

(C) देश के विकास के लिए सरकारी नीतियों में राजनीतिक दल बाधा उत्पन्न करता है

(D) राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों, जातियों, धर्मों की समस्याएँ सरकार तक पहुँचता है

उत्तर-(C)

38. पहली बार भारत में केन्द्र में गैर-काँग्रेसी सरकार कब बनी?

(A) 1977 में

(B) 1984 में

(C) 1989 में

(D) 2004 में

उत्तर-(A)

39. भारतीय जनता पार्टी कब सत्ता में पहली बार आई?

(A) 1970

(B) 1980

(C) 1996

(D) 2000

उत्तर-(C)

40. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का गठन हुआ–.

(A) 1885 में

(B) 1895 में

(C) 1905 में

(D) 1925 में

उत्तर-(A)

41. भारत की राजनीतिक व्यवस्था है

(A) एकदलीय

(B) द्विदलीय

(C) पंचदलीय

(D) बहुदलीय

उत्तर-(D)

42. भारत में सूचना के अधिकार की माँग सर्वप्रथम किस राज्य से उठी?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) केरल

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(B)

43. भारत में दल-बदल कानून किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 1975

(B) 1980

(C) 1985

(D) 1990

उत्तर-(C)

44. सम्पूर्ण भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू किया गया?

(A) 2005

(ख) 2006

(C) 2007

(D) 2010

उत्तर- (A)

45. पन्द्रहवीं लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हुआ-

(A) 2003 में

(B) 2009 में

(C) 2005 में

(D) 2007 में

उत्तर-(B)

46. निम्नांकित किस देश में बहुदलीय राजनीतिक व्यवस्था नहीं है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) ब्रिटेन

उत्तर-(D)

47. डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के गठबंधन का नाम है-

(A) राजग

(B) राजद

(C) संप्रग

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

48. वर्तमान में भारत में राष्ट्रीय दलों की संख्या है-

(A) 3

(B) 6

(C) 9

(D) 12

उत्तर-(B)

49. वर्तमान समय में भारत में मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय दलों की संख्या

(A) 21

(B) 33

(C) 43

(D) 51

उत्तर-(C)

50. बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में उसे विश्व के किस देश से सर्वाधिक सहयोग एवं समर्थन मिला?

(A) इंग्लैण्ड

(B) श्रीलंका

(C) फ्रांस

(D) भारत

उत्तर-(D)

61. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत

(A) क्रांतिकारी लोकतंत्र

(B) बहुजन समाज

(C) आधुनिकता

(D) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

उत्तर-(D)

62. सम्पूर्ण देश में चुनाव कार्य सम्पन्न कराने वाली संस्था का नाम है-

(A) भारतीय लोकसभा

(B) भारतीय संसद

(C) भारतीय निर्वाचन आयोग

(D) भारतीय सर्वोच्च न्यायालय

उत्तर-(C)

63. भारत में आपातकाल की घोषणा कब लागू की गई

(A) 25 जून, 1974

(B) 25 जून, 1975

(C) 25 जून, 1976

(D) 25 जून, 1977

उत्तर-(B)

64. सम्पूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) इंदिरा गाँधी

उत्तर-(C)

65. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों का प्रधान उद्देश्य होता है

(A) सत्ता प्राप्त करना

(B) महँगाई पर नियंत्रण करना

(C) चुनाव लड़ना

(D) बेरोजगारी दूर करना

उत्तर-(A)

66. इनमें कौन-सा कार्य राजनीतिक दल करता नहीं

(A) चुनाव में भाग लेना

(B) प्राकृतिक आपदा में राहत पहुँचाना

(C) अफसरों की बहाली करना

(D) सरकार की आलोचना करना

उत्तर (C)

67. वर्तमान समय में लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका में है

(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(C) तेलुगुदेशम पार्टी

(D) भारतीय जनता पार्टी

उत्तर-(D)

68. इनमें कौन-सा कारक दलित पैथर्स के कार्यक्रम से संबंधित नहीं है।

(A) दलित सेना का गठन

(B) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति

(C) दहेज प्रथा

(D) भूमिहीन दमितों द्वारा जमीन की माँग

उत्तर (C)

69. वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष ढंग से चुनी गई सरकार का कहते हैं-

(A) सैनिक तंत्र

(B) साम्यवादी तंत्र

(C) राजतंत्र

(D) लोकतंत्र

उत्तर-(D)

70. किसी प्रधानमंत्री के शासन-काल में भारत में आपातकाल की घोषणा का गई थी?

(A) लालबहादुर शास्त्री

(B) मोरारजी देसाई

(C) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(D) चौधरी चरण सहि

उत्तर-(C)

Class 10th Civics Objective Chapter 3 (लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा चुनौतिया) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 3 (loktantr mein pratispardha chunautiyan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Civics Objective Chapter 3 10th Civics Objective Chapter 3