Class 10th Geography Objective Chapter 11 (बिहारः खनिज ऊर्जा संसाधन)

Class 10th Geography Objective Chapter 11 (बिहारः खनिज ऊर्जा संसाधन) सामाजिक विज्ञान (Social Science) बिहार बोर्ड कक्षा 10 भूगोल अध्याय 11 (bihar:khanij urja sansadhan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. चूना-पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है ? [2012C, TBQ]

(A) सीमेंट उद्योग

(B) लोहा इस्पात उद्योग

(C) सीसा उद्योग

(D) इनमें से किसी में नहीं

उत्तर-(A)

2. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएं हैं [M.Q., Set-IV : 2011, TBO]

(A) हिमालय क्षेत्र में

(B) दक्षिणी बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में

(C) गंगा के द्रोणी में

(D) दक्षिण बिहार के मैदान में

उत्तर-(C)

3. पाइराइट खनिज है

(A) धात्विक

(B) ईंधन

(C) परमाणु

(D) अधात्विक

उत्तर-(D)

4. बिहार में बी० एच० पी० सी० द्वारा वृहत् परियोजनाओं की संख्या कितनी है?

(A) 3

(B) 10

(C)5

(D)7

उत्तर-(B)

5. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?

(A) भागलपुर

(B) मुंगेर

(C) जमुई

(D) साहेबगंज

उत्तर-(A)

6. बिहार के सोना अयस्क से प्रति टन शुद्ध सोना प्राप्त होता है-

(A) 05 से 06 ग्राम

(B) 0.1 से 0.6 ग्राम

(C) 0.001 से 0.003 ग्राम

(D) 00.00 से 0.1 ग्राम

उत्तर-(B)

7. कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है ?

(A) पूर्णिया

(B) सिवान

(C) मुजफ्फरपुर

(D) पूर्वी चम्पारण

उत्तर-(C)

8. बिहार में कार्यरत जल विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?

(A) 35.60 मेगावाट

(B) 44.20 मेगावाट

(C) 50.60 मेगावाट

(D) 30 मेगावाट

उत्तर-(B)

9. नवादा के दक्षिणी भाग में कौन-सा खनिज पाया जाता

(A) हेमाटाइट

(B) ग्रेनाइट

(C) क्वार्ट्ज

(D) फायर क्ले

उत्तर-(A)

10. तेलशोधक कारखाना कहाँ है?

(A) रीगा

(B) बरौनी

(C) पटना

(D) मोकामा

उत्तर-(B)

Class 10th Geography Objective Chapter 11 (बिहारः खनिज ऊर्जा संसाधन) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 भूगोल अध्याय 11 (bihar:khanij urja sansadhan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Geography Objective Chapter 11