Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 2 (प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ और सुखाड़)

Table of Contents

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 2 (प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ और सुखाड़) सामाजिक विज्ञान (Social Science) बिहार बोर्ड कक्षा 10 आपदा प्रबंधन अध्याय 2 (prakritik aapda evam prabandhan: badh aur sukhad) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार शोक’ कहा जाता है?

(A) गंगा

(B) गंडक

(C) कोसी

(D) पुनपुन

उत्तर (C)

2. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?

(A) जल की अधिकता

(B) नदी की तली में अवसाद का जमाव

(C) वर्षा का न होना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

3. सुखाड़ (सूखा) किस प्रकार की आपदा है?

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानवीय आपदा

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

4. बाढ़ क्या है?

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानव-जनित आपदा

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

5. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है- [2017A]

(A) फसलों को

(B) पशुओं को

(C) भवनों को

(D) उपरोक्त सभी को

उत्तर-(D)

6. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है?

(A) पूर्वी बिहार

(B) दक्षिणी बिहार

(C) पश्चिमी बिहार

(D) उत्तरी बिहार

उत्तर-(D)

7. कृषि सुखाड़ होता है- [2013A]

(A) जल के अभाव में

(B) मिट्टी के नमी के अभाव में

(C) मिट्टी के क्षय के कारण

(D) मिट्टी की लवणता के कारण

उत्तर-(A)

8. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है।

(A) वर्षाजल-संग्रह करना

(B) नदियों को आपस में जोड़ देना

(C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

9. बिहार की बड़ी त्रासदियों में से एक है-

(A) भूस्खलन

(B) चक्रवात

(C) बाढ़

(D) सुखाड़

उत्तर-(C)

10. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं-

(A) बाढ़

(B) भूकंप

(C) वर्षा की कमी

(D) ज्वालामुखी विस्फोट

उत्तर-(C)

11. प. बंगाल में बाढ़ की विभीषका. वाली कौन नदी है?

(A) दामोदर

(B) महानदी

(C) गंगा

(D) कोसी

उत्तर-(A)

12. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूखे से सर्वाधिक ग्रस्त रहता है?

(A) पंजाब

(B) उत्तराखंड

(C) बिहार

(D) गुजरात

उत्तर (D)

13. बिहार के कितने जिलों में आपात कार्रवाई केंद्र स्थापित करने की योजना है?

(A) 38

(B) 30

(C) 15

(D) 7

उत्तर- (A)

14. कुसहा तटबंध किस नदी पर है?

(A) गंडक

(B) कोसी

(C) दामोदर

(D) गंगा

उत्तर (B)

15. भाखड़ा नांग्ल बाँध किस नदी पर है?

(A) नर्मदा

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(C) कावेरी

(D) सतलज

उत्तर-(D)

16. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के जाड़े के दिनों में बाढ़ से ग्रस्त होने की आशंका है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) बिहार

(D) असम

उत्तर (B)

17. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है?

(A) अचानक

(B) पूर्व सूचना के अनुसार

(C) धीरे-धीरे

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

18. आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है?

(A) स्थानीय प्रशासन

(B) स्वयंसेवी संगठन

(C) गाँव-मुहल्ले के लोग

(D) ये सभी

उत्तर (D)

19. सतलज नदी पर कृत्रिम जलाशय बनाया गया है-

(A) सरदार सरोवर

(B) पंत सागर

(C) गोविंद सागर

(D) नागार्जुन सागर

उत्तर (C)

20. बिहार में कितनी जमीन पर बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन निर्माण की योजना है?

(A) 4,000 वर्ग फीट

(B) 40,000 वर्ग फीट

(C) 400 वर्ग फीट

(D) 4 वर्ग फीट

उत्तर- (A)

21. नदी के जल-ग्रहण क्षेत्र में वृक्षों के रहने से क्या लाभ होता है?

(A) जलावन की लकड़ी प्राप्त होती है।

(B) पशुओं को चारा मिलता है।

(C) प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ता है।

(D) बादल आकर्षित होते हैं और वर्षा की संभावना बढ़ती है।

उत्तर (D)

22. आपदा के समय कौन-सी समस्या संचार में बाधक होती है?

(A) मोबाइल टावरों तथा ट्रांसमिशन टावरों का टूटना

(B) सड़कों का जहाँ-तहाँ ध्वस्त होना

(C) समय पर विदेश से धन की प्राप्ति न होना

(D) महामारी फैलना

उत्तर- (A)

23. कृषि-सूखा से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है?

(A) शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना

(B) जल संसाधनों का वैज्ञानिक विकास करना

(C) तालाबों को जलपूर्ति करना

(D) नदियों के मार्ग को बदलकर उसे सूखाग्रस्त क्षेत्र में लाना

उत्तर-(B)

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 2 (प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ और सुखाड़) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 2 (prakritik aapda evam prabandhan: badh aur sukhad) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 2