Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 6 (आपदा और सह अस्तित्व)

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 6 (आपदा और सह अस्तित्व) सामाजिक विज्ञान (Social Science) बिहार बोर्ड कक्षा 10 आपदा प्रबंधन अध्याय 6 (aapda aur sah aastitv) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?

(A) आग लगना

(B) बम विस्फोट

(C) भूकम्प

(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ

उत्तर-(C)

2. भूकम्प संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृतिक कैसी होनी चाहिए?

(A) अंडाकार

(B) त्रिभुजाकार

(C) चौकोर

(D) आयताकार

उत्तर-(D)

3. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है?

(A) साम्प्रदायिक दंगे

(B) आतंकवाद

(C) महामारी

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

4.कृषि सुखाड़ होता है,

(A) जल के अभाव में

(B) मिट्टी की लवणता के कारण

(C) मिट्टी के क्षय के कारण

(D) मिट्टी की नमी के अभाव में

उत्तर-(B)

5. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है

(A) उचित

(B) अनुचित

(C) लाभकारी

(D) उपयोगी

उत्तर-(C)

6.रिंग बाँध किसके लिए उपयोगी होता है?

(A) सूखा

(B) चक्रवात

(C) बाढ़

(D) सुनामी

उत्तर-(C)

7. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है-

(A) फसल को

(B) पशुओं को

(C) भवनों को

(D) उपरोक्त सभी को

उत्तर-(D)

8. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए?

(A) समुद्र तट के निकट

(B) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

(C) समुद्र तट से दूर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

9. सुनामीटर द्वारा समुद्र तल में क्या नापते हैं?

(A) बाढ़-

(B) सूखा

(C) चक्रवात

(D) सुनामी

उत्तर-(D)

10. दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में 26 दिसम्बर, 2004 की कौन-सा आपदा आया?

(A) चक्रवात

(B) भूकंप

(C) सुनामी

(D) बाढ़

उत्तर-(C)

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 6 (आपदा और सह अस्तित्व) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 6 (aapda aur sah aastitv) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 6