आपदा प्रबंधन कक्षा 10 अध्याय 4 Aapda Prabandhan Class 10th

आपदा प्रबंधन कक्षा 10 अध्याय 4 Aapda Prabandhan Class 10th (जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधनण) सामाजिक विज्ञान (Social Science) बिहार बोर्ड  (jivan rakshak aakasmik prabandhan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?

(A) गाँव के बाहर

(B) ऊँची भूमि वाले स्थान पर

(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर

(D) खेतों में

उत्तर-(B)

2. मलवे के नीचे दब हुए लोगों को पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है?

(A) दूरबीन

(B) इंफ्रारेड कैमरा

(C) हेलीकॉप्टर

(D) टेलीस्कोप

उत्तर-(B)

3: आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?

(A) ठंडा पानी डालना

(B) गर्म पानी डालना

(C) अस्पताल पहुँचाना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

4. बस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

(A) दरवाजे-खिड़कियाँ लगाना

(B) आग बुझने तक इंतजार करना

(C) अग्निशामक को बुलाना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)

परीक्षा में सभी प्रतिभागी सफलता पाना चाहते हैं यही कारण है कि सभी उम्मीदवारों के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें? तो इसका जबाब है की छात्रों को तैयारी के दौरान योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए।

       छात्रों के लिए यह बेहद ही महत्त्वपूर्ण है कि वे मैट्रिक सिलेबस 2023 को समय पर पूरा करें। ऐसे में हमारे लिखे लेख को पूरा पढ़कर आप exam की तैयारी अच्छे से कर सकतें हैं।

        छात्रों को मैट्रिक की तैयारी हेतु बनाई गई योजना में समय प्रबंधन, विषयों पर सटीक जानकारी जुटाना, सैंपल पेपर हल करना और मॉक टेस्ट देने जैसी बातों को शामिल करना चाहिए।

आपदा प्रबंधन कक्षा 10  (जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधनण) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 4 (jivan rakshak aakasmik prabandhan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf (जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधनण) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 4 (jivan rakshak aakasmik prabandhan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf