आपदा प्रबंधन के प्रश्न उत्तर class 10th chapter 5

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 5 (आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था) सामाजिक विज्ञान (Social Science) बिहार बोर्ड कक्षा 10 आपदा प्रबंधन अध्याय 5 (aapda kaal mein vaikalpik sanchar vyavstha) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. संचार का सबसे लोकप्रिय साधनं है-

(A) सार्वजनिक टेलीफोन

(B) मोबाइल

(C) वाकी-टॉकी

(D) रेडियो

उत्तर-(B)

2. सामान्य संचार-व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है-

(A) केबुल का टूट जाना

(B) टॉवरों की ऊँचाई में कमी

(C) संचार टॉवरों की दूरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

3. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) दूर संचार के लिए

(B) संसाधनों की खोज के लिए

(C) मौसम विज्ञान के लिए

(D) सभी के लिए

उत्तर-(D)

4. भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकम्प प्रभावित हैं?

(A) 16%

(B) 56%

(C) 80%

(D) 24%

उत्तर-(B)

5. इनमें से कौन-सा प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) बाढ़

(B) सूखा

(C) भूकंप

(D) आतंकवाद

उत्तर-(D)

6. वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग देनेवाला साधन कौन-सा है?

(A) टेलीफोन

(B) पेंजर

(C) मोबाइल

(D) वाकी-टॉकी

उत्तर-(C)

7. वैकल्पिक संचार-साधन इनमें से कौन नहीं है?

(A) रेडियो संचार

(B) हैम रेडियो

(C) उपग्रह संचार

(D) अंतरिक्ष

उत्तर-(D)

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 5 (आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 नागरिकशास्र अध्याय 5 (aapda kaal mein vaikalpik sanchar vyavstha) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf